हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डराने की बजाय मुस्लिम भाईयों से बातचीत कर समझाने का हो प्रयास- गीता भुक्कल

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हरियाणा सहित देश के अन्य प्रदेशों में हो रहे विरोध प्रदर्शन पर हरियाणा की पूर्व शिक्षा मंत्री व झज्जर से कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने गहरी चिंता जताई है.

geeta bhukkal on CAA protest
geeta bhukkal on CAA protest

By

Published : Dec 20, 2019, 5:55 PM IST

झज्जर: गीता भुक्कल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की झज्जर में बैठक ली. इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन पर कहा कि ठंड के साथ-साथ इन दिनों पूरा उत्तर भारत हिंसा की चपेट में है जिसे रोकना व शांति बनाए रखना सरकार का काम है.

उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून पर फैली हिंसा की चिंगारी को रोकना सरकार का काम है. प्रदेश की मस्जिदों व मुस्लिम बहुल इलाकों में फोर्स तैनात करने की बजाय शांति व्यवस्था बनाए रखने की सरकार को अपील करनी चाहिए. बीजेपी सरकार एंटी मुस्लिम सरकार है. इन्हें मुस्लिम भाईयों को डराने की बजाय सरकार को उन्हें समझाने का प्रयास करना चाहिए.

सुनिए नागरिकता संशोधन कानून को लेकर क्या कहा गीता भुक्कल ने.

वहीं हरियाणा सरकार की तरफ से इन दिनों अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर बोलते हुए भुक्कल ने कहा कि इन दिनों हरियाणा में अधिकारी व कर्मचारी भय के माहौल से गुजर रहे हैं. अधिकारियों को सस्पेंड करने की बजाय काम पर सरकार को ध्यान देना चाहिए. कर्मचारियों या फिर अधिकारियों को सस्पेंड करना किसी भी चीज का समाधान नहीं है.

ये भी पढ़ेंः बॉर्डर सील करने की गुरुग्राम पुलिस को नहीं दी गई जानकारी, दिल्ली पुलिस पर उठे सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details