झज्जर: पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि हमारे कार्यकाल में तो ओम प्रकाश धनखड़ जी कुर्ते निकालकर प्रदर्शन करते थे और आज किसानों के साथ खेल रहे हैं.
भुक्कल ने कहा कि उनसे पहले वाले प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को हलके के लोगों ने प्रदेश में सबसे ज्यादा मार्जिन से हराया था. आने वाले चुनाव में अगर धनकड़ साहब का यही ड्रामा चलता रहा तो उन्हें भी जनता सुभाष बराला से भी ज्यादा मार्जिन से हराएगी.
पूर्व शिक्षा मंत्री यहीं नहीं रुकी उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि धनकड़ साहब अपना गाना गाने में इतने मशगूल हैं कि उन्हें अपनी ही पार्टी के नेताओं की बात सुनाई नहीं दे रही. पूर्व सीपीएस अपनी बात रखना चाहते थे, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई. उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. मजबूर होकर उन्होंने इनेलो पार्टी ज्वाइन कर ली. ऐसे हालात में ये दिख रहा है कि धनकड़ साहब को कोई आए कोई जाए किसी से कोई मतलब नहीं है. धनखड़ जी बस अपनी डफली अपना राग गाने में लगे हुए हैं.