हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ओपी धनखड़ को भुक्कल की सलाह,' टिककर करें काम, वरना जनता दिखा देगी आईना' - गीता भुक्कल बीजेपी ट्रैक्टर रैली

गीता भुक्कल ने ओपी धनखड़ और बीजेपी की ट्रैक्टर यात्रा पर जमकर हमले किए. उन्होंने कहा कि इस वक्त ओपी धनखड़ साहब अपनी डफली अपना राग गाने में लगे हुए हैं.

geeta bhukkal statement on op dhankar
ओपी धनखड़ को भुक्कल की सलाह,' टिककर करें काम, वरना जनता दिखा देगी आईना'

By

Published : Oct 20, 2020, 2:17 PM IST

झज्जर: पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि हमारे कार्यकाल में तो ओम प्रकाश धनखड़ जी कुर्ते निकालकर प्रदर्शन करते थे और आज किसानों के साथ खेल रहे हैं.

भुक्कल ने कहा कि उनसे पहले वाले प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को हलके के लोगों ने प्रदेश में सबसे ज्यादा मार्जिन से हराया था. आने वाले चुनाव में अगर धनकड़ साहब का यही ड्रामा चलता रहा तो उन्हें भी जनता सुभाष बराला से भी ज्यादा मार्जिन से हराएगी.

ओपी धनखड़ को भुक्कल की सलाह,' टिककर करें काम, वरना जनता दिखा देगी आईना'

पूर्व शिक्षा मंत्री यहीं नहीं रुकी उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि धनकड़ साहब अपना गाना गाने में इतने मशगूल हैं कि उन्हें अपनी ही पार्टी के नेताओं की बात सुनाई नहीं दे रही. पूर्व सीपीएस अपनी बात रखना चाहते थे, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई. उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. मजबूर होकर उन्होंने इनेलो पार्टी ज्वाइन कर ली. ऐसे हालात में ये दिख रहा है कि धनकड़ साहब को कोई आए कोई जाए किसी से कोई मतलब नहीं है. धनखड़ जी बस अपनी डफली अपना राग गाने में लगे हुए हैं.

भुक्कल ने ट्रैक्टर यात्रा पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में उन्हीं का विरोध हो रहा है. समझ नहीं आ रहा किसके लिए ये ट्रैक्टर यात्राएं निकाल रहे हैं. अगर किसान इनसे खुश होते तो किसान खुद इनका स्वागत करते, लेकिन ये लोग धक्के से किसानों को इकट्ठा कर रहे हैं. धक्के से अपना स्वागत करा रहे हैं और धक्के से अपना गीत गवा रहे हैं.

ये भी पढ़िए:गीता भुक्कल EXCLUSIVE: बीजेपी जाट और नॉन जाट का जहर घोल रही है

गीता भुक्कल ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ को सलाह देते हुए कहा कि धनकड़ साहब एक बार तो बड़ी मुश्किल से जीते हैं. बड़ी मुश्किल से अध्यक्ष बने हैं. उन्हें फिलहाल ज्यादा बोलने और ज्यादा जुमले छोड़ने की बजाय टिककर काम करना चाहिए. नहीं तो जनता उन्हें दोबारा से आइना दिखा देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details