हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ह्रदय परिवर्तन कर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं धनखड़: गीता भुक्कल - ह्रदय परिवर्तन कर कांग्रेस में शामिल हो सकते है धनखड़

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को बार-बार ह्रदय परिवर्तन कर डॉ.अशोक तंवर का नेतृत्व स्वीकार करने की सलाह देने वाले कृषि मंत्री ओपी धनखड़ पर कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि धनखड़ ह्रदय परिवर्तन कर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.

ह्रदय परिवर्तन कर कांग्रेस में शामिल हो सकते है धनखड़

By

Published : Aug 11, 2019, 3:05 PM IST

झज्जर:कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने बाग स्टेडियम में शूटिंग बाल फाउंडेशन की तरफ से जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को बार-बार ह्रदय परिवर्तन कर डॉ.अशोक तंवर का नेतृत्व स्वीकार करने की सलाह देने वाले कृषि मंत्री ओपी धनखड़ अब हुड्डा समर्थक विधायकों के निशाने पर आ गए हैं. रविवार को धनखड़ की इसी सलाह पर पूर्व शिक्षा मंत्री भुक्कल ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के बयान देकर यही लग रहा है कि धनखड़ ह्रदय परिवर्तन कर कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं.

कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने क्यों दी धनखड़ को कांग्रेस में शामिल होने की सलाह, सुनिए

'बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान एक दिखावा'
वहीं सीएम मनोहर लाल के कश्मीरी लड़कियों को दिए गए बयान पर बोलते हुए गीता भुक्कल ने कहा कि सीएम साहब कश्मीर की लड़कियों को एक तरह से वस्तु समझ कर अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार की बयानबाजी सीएम और उनके मंत्री कर रहे हैं, इससे साफ होता है कि बीजेपी का बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा केवल दिखावा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details