हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'मुख्यमंत्री का वहम है कि उनकी सरकार आराम से चल रही है' - geeta bhukkal jhajjar

कांग्रेस विधायक ने कहा कि अगर इस समय मुख्यमंत्री को लग रहा है कि वो अपनी सरकार आराम से चला रहे हैं तो ये उनका वहम है. कई विधायक सरकार के खिलाफ बयान दे रहे हैं. इसका मतलब इनके विधायक किसी ना किसी के संपर्क में जरूर होंगे.

geeta bhukka
geeta bhukka

By

Published : Jan 9, 2021, 8:13 PM IST

झज्जर: पूर्व शिक्षा मंत्री व झज्जर से मौजूदा विधायक गीता भुक्कल ने हरियाणा की राजनीतिक स्थिति को लेकर बड़ा बयान दिया है. भुक्कल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सलाह देते हुए कहा कि अगर इस समय मुख्यमंत्री को लग रहा है कि वो अपनी सरकार आराम से चला रहे हैं तो ये उनका वहम है.

क्लिक कर देखें वीडियो.

भुक्कल ने कहा कि कई विधायक सरकार के खिलाफ बयान दे रहे हैं. इसका मतलब इनके विधायक किसी ना किसी के संपर्क में जरूर होंगे. अगर मुख्यमंत्री जी को कोई वहम है तो हम विधानसभा में एक प्रस्ताव देंगे. जिसके बाद वोटिंग करवा ली जाए, पता चल जाएगा मुख्यमंत्री जी के साथ कितने विधायक हैं.

'सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है'

इस दौरान भुक्कल ने कहा कि किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी, जेजेपी और निर्दलीय विधायक सरकार के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं. कई को इस्तीफे दे रहे हैं. बावजूद इसके सरकार कृषि कानून को रद्द नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से आज विधायक सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं उससे स्पष्ट है कि सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.

'चौटाला साहब को इस्तीफा देना है तो दें

गीता भुक्कल ने अभय चौटाला के इस्तीफे के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अच्छा होगा चौटाला साहब इस्तीफा देने की बजाय सरकार को कृषि कानून रद्द करने पर मजबूर करें, बाकी उन्हें इस्तीफा देना ही है तो ये उनकी इच्छा है, लेकिन चौटाला साहब सरकार के पीछे पड़ने की बजाय कांग्रेस के पीछे पड़े रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details