झज्जर:गांव तुम्बाहेड़ी से दिल को दहला देने वाली घटना सामने सामने आई है. गांव तुम्बाहेड़ी के चार युवकों पर एक एक नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप का आरोप लगा है. आरोप है कि छात्रा को उसके घर के बाहर से ही एक गाड़ी में जबरदस्ती डालकर ले जाया गया और रेप किए जाने के बाद आरोपी उसे पास के ही गांव कासनी में उसके एक रिश्तेदार के घर के बाहर उसे फेंककर फरार हो गए.
आरोपियों ने छात्रा के साथ शराब पीकर रेप की वारदात को अंजाम दिया. उधर ग्रामीणों का कहना है कि पीड़िता काफी भोली है और वो गांव में अपने परिवार के साथ सादगी से रहती है. आरोपियों ने उसके भोलेपन का ही फायदा उठाकर उसके साथ रेप करने की घटना को अंजाम दिया.
वहीं पीड़िता के परिवार के लोगों का कहना है कि उनके घर में शौचालय जरूर है, लेकिन उसका गेट गली की तरफ है. इसलिए शौचालय में जाने के लिए गली में जाना पड़ता है. पीड़िता जब रात को 11 बजे शौच के लिए शौचालय जा रही थी, तभी नशे में धुत आरोपी वहां आए और उसे गाड़ी में डालकर ले गए. बताया जा रहा है कि एक आरोपी की दुकान पीड़िता के घर से कुछ ही दूरी पर है.
ये भी पढ़ें:-पानीपत ट्रिपल मर्डर केस: करनाल पुलिस ने शुरू की जांच, घटनास्थल से जुटाए सबूत
शनिवार के पीड़िता के परिवार के लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस पीड़िता को अपने साथ ले गई और उसका झज्जर के नागरिक अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया. इस मामले में पुलिस ने गांव तुम्बाहेड़ी के दीपक सहित चार युवकों के खिलाफ धारा 376 सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.