झज्जर: बहादुरगढ़ पुलिस ने एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर रुपये निकालने वाले एक आरोपी को ग्राहकों की सर्तकता से गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक की पहचान रोहतक निवासी सुमित के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी बेहद शातिर तरीके से क्लोन बनाता था आरोपी ने दिल्ली, रोहतक और बहादुरगढ़ से अब तक 21 से ज्यादा वारदात अंजाम देकर लाखों रुपये की ठगी कर चुका है.
मिनी डी एक्स 5 मशीन से करता था ठगी
जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी एटीएम मशीन पर मदद के बहाने लोगों का एटीएम कार्ड लेता और हाथ में रखी छोटी स्वाईप मशीन (मिनी डी एक्स) से सारी डिटेल हैक कर लेता और मशीन के डाटा को एमएसआर नाम के मोबाइल एप से कनैक्ट कर मोबाइल में एटीएम का डाटा डाल देता था.
ATM कार्ड का क्लोन बनाकर करता था ठगी, पुलिस ने यूं किया काबू ये भी पढ़ें:मंडी में धान की खरीद को लेकर परेशान किसान, अधिकारी झाड़ रहे पल्ला
खाली ATM से करता था फ्रॉड ट्रांजेक्शन
आरोपी ने पूछताछ को दौरान बताया कि डाटा को मोबाइल एप के जरिए से डीएक्स मशीन में लगा कर खाली ATM में डाटा डाल कर SBI और PNB के ATM से क्लोन बना कर फ्रॉड ट्रांजेक्शन करता था.
जांच अधिकारी कर्ण सिंह ने बताया कि आरोपी युवक से अभी पूछताछ की जारी है और उसके अन्य साथियों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि टीम गठित कर ATM क्लोन बना कर ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ने की राणनीति बना रही है और जल्द ही सभी ठगी करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:सांपला वासियों को CM ने दिखाए झूठे सपने! 3 साल पहले का वादा आज तक नहीं हुआ पूरा