झज्जर:कोरोना वायरस देश में कहर बरपा रहा है. हर रोज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अगर बात झज्जर जिले की करें तो यहां भी लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अभी जिले में 74 एक्टिव केस हैं. वहीं 10 ऐसे लोग हैं जो कोरोना को हराकर अपने घर लौट चुके हैं. कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे 10 लोगों में मनीषा, उसके दो बच्चे और ससुर भी शामिल हैं. जो अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं.
दरअसल, इस परिवार के मुखिया और झज्जर सब्जी मंडी के आढ़ती सूबे सिंह परिवार के पहले पॉजिटिव मरीज थे. 60 साल के सूबे सिंह की रिपोर्ट रेंडम सैंपलिंग के दौरान पॉजिटिव आई थी. सूबे सिंह के पॉजिटिव आने के बाद जब परिवार के दूसरे लोगों का टेस्ट किया गया तो उनकी पुत्र वधू संगीता, उसकी बेटी 6 साल की बेटी और 4 साल का बेटा भी कोरोना पॉजिटिव निकला, जबकि घर के चार अन्य सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई.