हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी सरकार खिलाड़ियों का सम्मान करना भूल गई है- गीता भुक्कल

महिला जूनियर शूटिंग बॉल टीम को प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने खिलाड़ियों का हार्दिक स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर तंज भी कसा.

women junior shooting team won second rank

By

Published : Aug 26, 2019, 4:34 PM IST

झज्जर:महिला जूनियर शूटिंग बॉल टीम ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. इस जीत की बधाई पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने दी और उन्होंने खिलाड़ियों को माला पहनाकर स्वागत किया.

महिला जूनियर शूटिंग बॉल टीम का स्वागत, क्लिक कर देखें वीडियो

बीजेपी पर साधा निशाना

गीता भुक्कल ने मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार खिलाड़ियों का सम्मान करना भूल गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में हर खिलाड़ी को सम्मान दिया जाता था. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पदक लाओ और नौकरी पाओ की नीति बनाई थी. जिससे खिलाड़ियों को प्रेरित किया जाता था.

'बीजेपी का ध्यान खिलाड़ियों की तरफ नहीं है'

भुक्कल ने इस मौके पर कहा कि बीजेपी का ध्यान खेल व खिलाड़ियों पर कम है, बल्कि उसका ध्यान दूसरी पार्टियों के कार्यकर्ताओं व नेताओं को तोड़कर अपनी पार्टी में शामिल कराने पर ज्यादा है.

बीजेपी ने गिराया खेल का स्तर

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के समय दूसरे खिलाड़ी भी प्रदेश की खेल नीति को देखकर यहीं से खेलना चाहते थे जबकि आज मनु भाकर, बबीता फोगाट जैसी महिला खिलाड़ी सरकार की खेल नीति का विरोध कर रही हैं.

'खिलाड़ियों को मिलता है सिर्फ अपमान'

भाजपा केवल और केवल 75 पार की रट लगाए हुए है और ये भी कहा कि पहले खिलाड़ियों का सम्मान किया जाता था, लेकिन आज उन्हें अपमान के अलावा और कुछ नहीं मिलता है. वैसे आजकल नेताओं का लोगों से मिलने का दौर जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details