हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्रदेश के लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मिलेगा रोजगार: अनूप धानक - अनूप धानक बहादुरगढ़ में लोगों को संबोधित

प्रदेश सरकार में श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक एक कार्यक्रम में बहादुरगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्राइवेट सेक्टर में प्रदेश के लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में रोजगार मिलेगा.

Food and Employment Minister Anoop Dhanak addresses people in Bahadurgarh
प्रदेश के लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मिलेगा रोजगार: अनूप धानक

By

Published : Dec 15, 2019, 9:56 PM IST

झज्जर: प्रदेश सरकार में श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक रविवार की साई बहादुरगढ़ पहुंचे. जहां अनूप धानक का लोगों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान लोगों ने उन्हें फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया. अनूप धानक ने लोगों को चुनाव में किए गए वायदों को पुरा करने की बात कही. वहीं कुछ लोगों ने उनके पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे.जिसके बाद उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को समस्या का समाधान के लिए उचित दिशा निर्देश भी दिए.

प्राइवेट सेक्टर में राज्य के युवाओं को मिलेगा ज्यादा से ज्यादा रोजगार
अनूप धानक ने कहा कि प्रदेश के लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में नौकरी दिलवाने के लिए विभाग रणनीति बना रहा है. साथ ही उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के चुनाव से पहले किए गए वायदे को पूरा करने की दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैंउन्होंने कहा कि प्राइवेट सेक्टर में स्थानीय युवाओं को 75% नौकरी देने के फायदे को भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा.

प्रदेश के लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मिलेगा रोजगार: अनूप धानक

इसे भी पढ़ें: धानक समाज ने किया सम्मान समारोह का आयोजन, जेजेपी ने सहयोग के लिए की 5 लाख की घोषणा

विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए वादों को जल्द किया जाएगा पूरा
हरियाणा विधानसभा चुनाव में जेजेपी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में प्रदेश के अंदर प्राइवेट कंपनियों में हरियामा के 75 प्रतिशत युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया गया था. फिलहाल हरियाणा में जेजेपी विधायक अनूप धानक को रोजगार मंत्री बनाया गया है. उनका कहना है कि इस दिशा की ओर उन्होंने कदम बढ़ा दिए हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details