झज्जर: प्रदेश सरकार में श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक रविवार की साई बहादुरगढ़ पहुंचे. जहां अनूप धानक का लोगों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान लोगों ने उन्हें फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया. अनूप धानक ने लोगों को चुनाव में किए गए वायदों को पुरा करने की बात कही. वहीं कुछ लोगों ने उनके पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे.जिसके बाद उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को समस्या का समाधान के लिए उचित दिशा निर्देश भी दिए.
प्राइवेट सेक्टर में राज्य के युवाओं को मिलेगा ज्यादा से ज्यादा रोजगार
अनूप धानक ने कहा कि प्रदेश के लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में नौकरी दिलवाने के लिए विभाग रणनीति बना रहा है. साथ ही उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के चुनाव से पहले किए गए वायदे को पूरा करने की दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैंउन्होंने कहा कि प्राइवेट सेक्टर में स्थानीय युवाओं को 75% नौकरी देने के फायदे को भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा.