झज्जर: हरियाणा के झज्जर में अपराध की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं. झज्जर में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. दिन हो या रात अपराधी बेखौफ होकर गोलियां चलाते हैं और आसानी से फरार भी हो जाते हैं. ताजा मामला बुपनिया गांव का है. जहां, झज्जर जिले के बुपनिया गांव में शादी समारोह में शिरकत करने आए सरपंच के पति पर गोलियां चलाई गई है. (Firing on Sarpanch husband in Jhajjar)
नया गांव की सरपंच के पति प्रमोद के ऊपर गोलियां चलाई गई. गनीमत रही कि गोली प्रमोद की गर्दन के पास छूकर चली गई. इससे पहले प्रमोद के सिर पर पिस्तौल का बट भी मारा गया जिसके कारण उसके सिर पर घाव भी हुआ है. मामला पुरानी कहासुनी का है. गोयला कलां गांव के पूर्व सरपंच जे पी के साथ प्रमोद का कोई पुराना विवाद है और इसी विवाद में प्रमोद को जान से मारने के लिए हमला किया गया है. (Sarpanch husband of Naya village of Jhajjar)