झज्जर: बहादुरगढ़ में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगी है. जिसे दमकल विभाग बुझाने की कोशिश कर रहा है. बताया जा रहा है कि केमिकल फैक्ट्री में आग सुबह करीब 5 बजे लगी. जिसपर अब तक काबू नहीं पाया जा सका हैय
आग की लपटों से उठने वाला धुआं आसमान में फैल रहा है. जिसे कई किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता है. दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. जो आग को बुझाने की कोशिश कर रही हैं. बता दें कि आग बहादुरगढ़ के एचएसआईआईडीसी सेक्टर 16 के प्लाट नंबर 66 में लगी हैं. फैक्ट्री स्टार रूफिंग सॉल्यूशन के नाम से चल रही है और यहां इंजन ऑयल और ग्रीस तैयार किया जाता है.
बहादुरगढ़ की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियां कर रही काबू पाने की कोशिश ये भी पढ़िए:विनेश फोगाट और रानी रामपाल को मिलेगा खेल रत्न, पढ़िए इनके सफर की कहानी
फैक्ट्री मालिक को भी आग लगने की सूचना दे दी गई है. फैक्ट्री के अंदर अत्यंत ज्वलनशील केमिकल मौजूद गैं. जिसकी वजह से आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. यही कारण है कि 4 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने झज्जर ऑफ रोहतक से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए बुलाई हैं. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.