झज्जर: गुरूवार को भगत सिंह चौक पर एक नई कार देखते ही देखते आग का गोला बन गई. गनीमत रही कि हादसे के दौरान कार में लगे गैस सिलेंडर तक आग नहीं पहुंची अन्यथा बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. कार में आग लगने की घटना उस दौरान हुई जब कार मालिक भगत सिंह चौक पर अपनी कार में गैस वैल्डिंग करा रहा था.
झज्जर: सरेराह आग का गोला बनी कार, देखें वीडियो - आग
झज्जर के भगत सिंह चौक पर एक नई कार मिनटों में आग का गोला बन गई. आग पर फायर ब्रिगेड ने काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी कार जलकर खाक हो चुकी थी.
सरेराह जली कार
उसी दौरान कार में लगी चिंगारी आग का रूप धारण कर गई और देखते ही देखते पलभर में कार आग का गोला बनते हुए पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. हादसे की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई और सूचना के बाद फायर ब्रिगेड कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद कार में लगी आग पर काबू पाया.
बताया जा रहा है कि झज्जर के गांव दूबलधन निवासी धर्मेन्द्र पुत्र बलबीर ने पांच दिन पहले ही गाड़ी खरीदी थी.