झज्जर: राव तुलाराम चौक पर परचून की दुकान में आग (Fire In Grocery Store) लग गई. जिसकी वजह से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. सिलेंडर में आग लगने की वजह से ये हादसा हुआ. सिलेंडर में आग कैसे लगी इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है. परचून की दुकान से सात छोटे और बड़े सिलेंडर बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि परचून की दुकान की आड़ में यहां ब्लैक में सिलेंडरों के भरने का काम किया जाता था.
झज्जर में परचून की दुकान में लगी आग, 7 छोटे-बड़े अवैध सिलेंडर बरामद - राव तुलाराम चौक झज्जर
राव तुलाराम चौक पर परचून की दुकान में आग (Fire In Grocery Shop in jhajjar) लग गई. जिसकी वजह से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.
Fire Broke Out In Grocery Shop
आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग बुझाने वाले दमकल कर्मचारी ने बताया कि इस दुकान में अवैध तरीके से सिलेंडर में गैस भरने का काम किया जाता था. इतना ही नहीं दुकान में फायर सेफ्टी का कोई उपकरण भी मौजूद नहीं था. यहां प्रवासी श्रमिकों को सिलेंडरों में गैस बरकर बेची जाती थी.
Last Updated : Dec 8, 2021, 4:52 PM IST