हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टिकरी बॉर्डर पर घर बनाने को लेकर आंदोलनरत किसानों पर केस दर्ज

टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों ने सड़क पर बोरवेल करने के साथ पक्के मकान बनाने शुरू किए. जिस पर झज्जर प्रशासन ने एफआईआर दर्ज करवाई है.

FIR on farmers tikri border
FIR on farmers tikri border

By

Published : Mar 18, 2021, 8:54 PM IST

झज्जर: टिकरी बॉर्डर पर कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग को लेकर आंदोलनरत किसानों सड़क पर ने बोरवेल व पक्के निर्माण कर लिए. जिसको लेकर प्रशासन ने एफआईआर दर्ज करवाई है.

टिकरी बॉर्डर पर किसान भीषण गर्मी से बचने के लिए हाइवे पर पक्के निर्माण कर रहे हैं. पीने के पानी की दिक्कत न हो उसके लिए अवैध बोरवेल लगा रहे हैं. जिसके बाद प्रशासन किसानों के इस कदम को लेकर सख्ती के मूड में है.

बहादुरगढ़ एसडीएम के अनुसार किसान नेताओं से बोरवेल व पक्के निर्माण नहीं करने को लेकर सहमति बनी थी, लेकिन उसके बाद भी किसान बोरवेल व पक्के निर्माण कर रहे थे. जिसके बाद दो किसानों पर एफआईआर दर्ज की गई है.

टिकरी बॉर्डर पर घर बनाने को लेकर आंदोलनरत किसानों पर केस दर्ज

ये भी पढ़ें-टिकरी बॉर्डर बनाया गया कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर, किसानों ने कहा- नहीं लगवाएंगे टीका

किसानों द्वारा जब पक्के निर्माण को रोकने पुलिस टीम गई तो उनका घेराव कर हंगामा करने की कोशिश की गई. अगर भविष्य में कोई किसान बोरवेल व पक्का निर्माण करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बहादुरगढ़ एसडीएम हितेंद्र ने बताया कि टिकरी बॉर्डर पर प्रशासन ने किसानों पर अवैध बोरवेल व पक्के निर्माण को लेकर सदर व सिटी पुलिस स्टेशन में दो किसानों पर एफआईआर दर्ज करवाई हैं. किसानों के लिए बिजली और पानी की व्यवस्था प्रशाशनिक स्तर पर करवाई जा रही है.

ये भी पढ़ें-टिकरी बॉर्डर पर किसान कर रहे पक्का निर्माण, प्रशासन ने किसानों के साथ की बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details