झज्जर: हरियाणा में किसान आंदोलन धरना स्थल से उठकर बुधवार को रेलवे ट्रैक पर चला जाएगा. किसानों की अलग-अलग मांगों को लेकर प्रदेश भर में एकजुट हुए किसान हरियाणा स्वाभिमान आंदोलन के बैनर तले 14 अगस्त को प्रदेश भर में 3 जगहों पर रेल रोकेंगे.
स्वतंत्रता दिवस से पहले किसानों और सरकार में टकराव!
किसान बहादुरगढ़, दादरी और जुलाना से होकर पंजाब को जाने वाली सभी रेलों को रोकने का काम करेंगे. ये फैसला मांडोठी गांव में आयोजित हरियाणा स्वाभिमान आंदोलन द्वारा बुलाई गई किसान महापंचायत में लिया गया है. किसान इन 3 जगहों पर अलग-अलग टीमें बनाकर रेल रोकने का काम करेंगे. ऐसे में स्वतंत्रता दिवस से 1 दिन पहले सरकार और किसानों के बीच टकराव तय माना जा रहा है.
'सरकार और किसानों की बात हुई फेल'
किसान नेता रमेश दलाल का कहना है कि सरकार के प्रतिनिधियों और किसानों के बीच हुई वार्ता फेल हो गई है. जिस कारण किसानों ने अब रेल रोकने का फैसला लिया है. रमेश दलाल ने बताया कि सरकार के प्रतिनिधियों से सिर्फ अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा बढ़ाने को लेकर बातचीत हुई है. बाकी सरकार के प्रतिनिधियों ने अन्य मांगों पर गौर करने से मना कर दिया है.