झज्जरः लोकसभा चुनाव की गर्मी के बीच भाजपा के लिए किसानों ने खतरे की घंटी बजा दी है. आग से तबाह हुई गेहूं की फसल का मुआवजा नहीं मिलने की सूरत में बहादुरगढ़ के किसानों ने गुरुग्राम और फरीदाबाद का पानी रोकने की चेतावनी दी है. मांडोठी गांव के दलाल दरबार में आयोजित हुई दलाल खाप और भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति की पंचायत में ये फैसला लिया गया है.
भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं किसान नेता रमेश दलाल का कहना है कि बहादुरगढ़ के मांडोठी, मातन, सिलौठी और मेहंदीपुर डाबोदा के किसानों की करीब 500 एकड़ गेहूं की फसल में आग लग गयी थी. आग लगने से किसानों को भारी नुकसान हुआ था. इस आग में किसानों के कृषि उपकरण भी जलकर राख हो गए थे. साथ ही प्रदेश भर में कई अन्य जगह फसलों में आग लगने के कारण किसानों की मौत हुई है और कई झुलस भी गए हैं.