हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मुआवजे को लेकर किसानों ने सरकार को दी ये चेतावनी, 5 मई को होगी महापंचायत - election

किसान नेता रमेश दलाल ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो वो दलाल दरबार भवन के साथ से गुजर रही गुरुग्राम माइनर को बंद कर देंगे और ऐसा करने से गुरुग्राम और फरीदाबाद में पीने के पानी की सप्लाई रुक जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी.

पंचायत करते किसान

By

Published : May 4, 2019, 3:13 AM IST

झज्जरः लोकसभा चुनाव की गर्मी के बीच भाजपा के लिए किसानों ने खतरे की घंटी बजा दी है. आग से तबाह हुई गेहूं की फसल का मुआवजा नहीं मिलने की सूरत में बहादुरगढ़ के किसानों ने गुरुग्राम और फरीदाबाद का पानी रोकने की चेतावनी दी है. मांडोठी गांव के दलाल दरबार में आयोजित हुई दलाल खाप और भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति की पंचायत में ये फैसला लिया गया है.

पंचायत करते किसान

भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं किसान नेता रमेश दलाल का कहना है कि बहादुरगढ़ के मांडोठी, मातन, सिलौठी और मेहंदीपुर डाबोदा के किसानों की करीब 500 एकड़ गेहूं की फसल में आग लग गयी थी. आग लगने से किसानों को भारी नुकसान हुआ था. इस आग में किसानों के कृषि उपकरण भी जलकर राख हो गए थे. साथ ही प्रदेश भर में कई अन्य जगह फसलों में आग लगने के कारण किसानों की मौत हुई है और कई झुलस भी गए हैं.

उन्होंने सरकार से आग लगने के कारण बर्बाद हुई फसल का प्रति एकड़ 50 हजार रुपये मुआवजा देने की मांग की है. इतना ही नहीं इस आग में जलने से जिन किसानों की मौत हुई है सरकार उन्हें 50 लाख रुपए सहायता राशि प्रदान करे और जिन किसानों के उपकरण आग में जलकर राख हो गए हैं उन्हें 5 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाए.

रमेश दलाल ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो वो दलाल दरबार भवन के साथ से गुजर रही गुरुग्राम माइनर को बंद कर देंगे और ऐसा करने से गुरुग्राम और फरीदाबाद में पीने के पानी की सप्लाई रुक जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी. रमेश दलाल ने बताया कि उन्होंने प्रदेश भर के किसानों और खापों की एक महापंचायत 5 मई को दलाल दरबार भवन में बुलाई है, जिसमें सरकार के खिलाफ कड़े फैसले लिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details