हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कर्फ्यू के डर से किसानों ने पंजाब भेजा ये खास संदेश, बोले- प्रशासन रच रहा साजिश - टीकरी बॉर्डर कोरोना कर्फ्यू

कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर करीब 5 महीनों से किसान दिल्ली से लगती सीमाओं पर डटे हैं. ज्यादातर किसान फसलों की कटाई की वजह से वापस गांव लौट गए थे. जिनके लिए बॉर्डर पर बैठे किसानों ने संदेश भेजा है.

Tikari border curfew
Tikari border curfew

By

Published : Apr 16, 2021, 2:07 PM IST

झज्जर:कृषि कानूनाें काे रद्द करने की मांग को लेकर किसान टिकरी बाॅर्डर पर डटे हुए हैं. किसानों को डर है कि बंगाल में चुनाव के नतीजे आने के बाद प्रशासन कोरोना संक्रमण का हवाला देकर बॉर्डर के आस-पास कर्फ्यू लगा देगा. जिससे कि किसान आंदोलन को खत्म किया सके.

इसी संभावना के चलते बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों ने पंजाब के किसानों से 2 मई से पहले बॉर्डर वापस लौटने की अपील की है, ताकि प्रशासन अपने मंसूबे में कामयाब ना हो पाए. बता दें फसल कटाई के लिए ज्यादातर किसान अपने गांव लौट चुके हैं. अब उन किसानों को वापस बुलाने की अपील की गई है.

ये भी पढ़ें:रोहतक: किसानों के समर्थन में पंजाब से साइकिल पर टिकरी बॉर्डर पहुंचे दो दोस्त

इसके साथ ही किसानाें ने झज्जर के एसडीएम हितेंद्र कुमार के साथ बैठक की. किसानों ने बताया कि उन्होंने एसडीएम से मूलभूत सुविधाओं जैसे सफाई और पीने के पानी की उपलब्धा की मांग की है. जिसे प्रशासन ने बंद कर रखा है.

ये भी पढ़ें:किसानों के समर्थन में टिकरी बॉर्डर पहुंचे DU के प्रोफेसर

किसानों को आशंका है कि बंगाल में चुनाव परिणाम आने के बाद प्रशासन का ध्यान किसान आंदोलन पर होगा. उस दौरान इन क्षेत्रों में कोरोना को हथियार बनाकर कर्फ्यू लगाया जाएगा. इसलिए वापस गए सभी किसान जल्दी टीकरी बॉर्डर पर लौट कर आएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details