झज्जर:कृषि कानूनाें काे रद्द करने की मांग को लेकर किसान टिकरी बाॅर्डर पर डटे हुए हैं. किसानों को डर है कि बंगाल में चुनाव के नतीजे आने के बाद प्रशासन कोरोना संक्रमण का हवाला देकर बॉर्डर के आस-पास कर्फ्यू लगा देगा. जिससे कि किसान आंदोलन को खत्म किया सके.
इसी संभावना के चलते बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों ने पंजाब के किसानों से 2 मई से पहले बॉर्डर वापस लौटने की अपील की है, ताकि प्रशासन अपने मंसूबे में कामयाब ना हो पाए. बता दें फसल कटाई के लिए ज्यादातर किसान अपने गांव लौट चुके हैं. अब उन किसानों को वापस बुलाने की अपील की गई है.
ये भी पढ़ें:रोहतक: किसानों के समर्थन में पंजाब से साइकिल पर टिकरी बॉर्डर पहुंचे दो दोस्त