झज्जर:टिकरी बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है. इसी को ध्यान में रखते हुए झज्जर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टिकरी बॉर्डर पर कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर बनाया है. इसको बनाने का उद्देश्य यही है कि किसानों को कोरोना वायरस से बचाया जा सके. लेकिन हैरानी की बात ये है कि किसान वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार नहीं हैं.
किसानों का कहना है कि उन्हें कोरोना की बजाए अन्य डोज देकर आंदोलन खत्म करने की साजिश की जा रही है. वहीं डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित है. डॉक्टरों ने यहां तक कहा कि किसानों को भरोसा दिलाने के लिए वो स्वास्थ्य कर्मियों को भी वैक्सीन लगाएंगे, ताकि भ्रम को दूर किया जा सके.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम के पोस्टरों पर पोती कालिख, किए गिरफ्तार