झज्जर:किसानों के प्रदर्शन का रविवार को 18वां दिन रहा. नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शनकारी किसानों ने मंगलवार को केंद्र सरकार के संशोधनों के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. किसान संगठनों की मांग है कि सरकार से बातचीत तभी मुमकिन होगी, जब वह कृषि कानूनों को रद्द करे. इस बीच झज्जर जिले में किसान लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों ने झज्जर जिले के सभी टोल को फ्री करवा दिया है. हैरत की बात तो ये है कि सुरक्षा के लिए इन टोल पर लगाया गई पुलिस टीम भी किसानों को नहीं रोक सफल नहीं रही.
प्रदर्शन के दौरान नेताओं और बिजनेसमैन के खिलाफ किसानों का रोष दिखा. किसानों ने इनका पोस्टर्स के जरिए मजाक उड़ाया. इस बीच किसानों के प्रदर्शन में टोल फ्री कराए जाने की पूरी घटना क्रम की पुलिस ड्रोन से निगरानी करती हुई नजर आई.