झज्जर: टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के लिए तमाम सामाजिक संगठन आगे आ रहे हैं. ये संगठन किसानों के लिए हर सुविधा मुहैया करा रहे हैं. मंगलवार को किसानों की तरफ से दिल्ली कूच का आह्वान किया गया था. जिसको लेकर फाइव रिवर हर्ट्स एसोसिएशन ने किसानों के लिए 32 एंबुलेंस की सुविधा मुहैया कराई. एंबुलेंस में तमाम मेडिकल सुविधाएं भी किसानों के लिए दी गई हैं.
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि एंबुलेंस की मेडिकल इमरजेंसी या किसी भी दुर्घटना के लिए जरूरत पड़ती है और बहुत सारे किसान यहां शहीद भी हो चुके हैं और कई किसानों बीमार भी हैं. जिसको देखते हुए किसानों की सुविधा के लिए उन्होंने टिकरी बॉर्डर पर एंबुलेंस की सुविधा मुहैया कराई है.