झज्जर: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने टिकरी बॉर्डर पर अनोखे ढंग से होली का पर्व मनाया. किसानों ने टिकरी बॉर्डर पर सफाई अभियान चलाकर होली का त्योहार मनाया. किसानों ने खुद मोर्चा संभालते हुए टिकरी बॉर्डर से लेकर आसोदा बाईपास तक सफाई अभियान चालाया. किसानों ने करीब 13 किलोमीटर तक सफाई की.
इस दौरान किसानों ने कहा कि लंबे समय से प्रशासन ने उनके यहां साफ-सफाई नहीं करवाई है. कई बार अधिकारियों को इस बारे में अवगत भी कराया. बावजूद इसके प्रशासन ने उनके यहां साफ सफाई नहीं कराई है. इसलिए किसानों ने होली के पर्व पर बॉर्डर से लेकर आसोदा बाईपास तक सफाई अभियान चलाया.