झज्जर: किसानों के 'दिल्ली चलो' प्रदर्शन के तहत झज्जर में टिकरी बॉर्डर पर किसानों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हो गया. जिसके बाद किसानों ने बैरिकेड्स उखाड़े कुछ ही देर में दिल्ली प्रवेश कर सकते हैं किसान.
झज्जर के टिकरी बॉर्डर पर किसानों ने उखाड़े बैरिकेड्स - किसान प्रदर्शन
किसानों का 'दिल्ली चलो' प्रदर्शन के तहत टिकरी बॉर्डर पर किसानों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हो गई. जिसके बाद किसानों ने बैरिकेड्स उखाड़ दिए. कुछ ही देर में दिल्ली प्रवेश कर सकते हैं किसान.
केंद्रीय कृषि सुधार कानूनों का विरोध करने के लिए दिल्ली का घेराव करने जा रहे किसान दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं. किसानों को दिल्ली में आने से रोकने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. इस बीच किसानों और सुरक्षाकर्मियों दिल्ली-बहादुरगढ़ राजमार्ग के पास टिकरी सीमा पर झड़प हो गई. पुलिस ने वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले का इस्तेमाल किया.
ये भी पढ़ें:कैथल: हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर किसानों ने मचाया उपद्रव, पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की कोशिश