झज्जर: कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर सोमवार को किसानों का आंदोलन 47वें दिन भी जारी रहा. इस आंदोलन में किसानों की मौत का सिलसिला टूटने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को बहादुरगढ़-दिल्ली टिकरी बॉर्डर पर एक और किसान की मौत हो गई.
पंजाब के रहने वाले थे किसान जगदीश
मृतक की पहचान पंजाब के मुक्तसर जिले के रहने वाले 60 साल के जगदीश के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक की वजह से किसान जगदीश की मौत हुई है. टिकरी बॉर्डर पर अभी तक 14 किसान अपनी जान गवां चुके हैं.
किसान आंदोलन में अब तक 56 मौतें
वहीं किसान आंदोलन में अभी तक 56 मौत हो चुकी हैं. जगदीश की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया. खबर लिखे जाने तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आई है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजहों का पता चल पाएगा.
ये भी पढ़ें- जहर खाने वाले किसान की चार वीडियो वायरल, दावा- कृषि कानून के विरोध में किसान ने नहीं दी थी जान
किसान जगदीश के जानकारों ने सरकार से उनके परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी और आर्थिक मदद देने की गुहार लगाई है. वहीं किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. चाहे उन्हें इसके लिए कितनी भी शहादत क्यों ना देनी पड़े.