झज्जर:टिकरी बॉर्डर पर आंदोलनरत किसानों ने एक वीडियो वायरल किया है. वीडियो में किसानों ने स्थानीय लोगों को बीजेपी का कार्यकर्ता बताया है. आंदोलन कर रहे किसानों ने आरोप लगाया है कि उनके ऊपर इन लोगों ने पत्थर बरसाए हैं.
टिकरी बॉर्डर पर बैठे किसानों ने कहा कि वो हिंसा के बावजूद शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे हैं. किसानों ने कहा कि जो स्थानीय लोग जहां हंगामा कर रहे हैं वो बीजेपी के कार्यकर्ता हैं. ये लोग यहां माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं-सिंघु बॉर्डर पर हुई हिंसा के बाद टिकरी बॉर्डर पर हाई अलर्ट, पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गई