झज्जर:कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों का आंदोलन 13वें दिन में प्रवेश कर चुका है. आज किसानों की ओर से भारत बंद का ऐलान किया गया है. वहीं किसानों के समर्थन में कई विपक्षी दल और संगठन आ चुके हैं. जिस वजह से दिल्ली के सभी बॉर्डर पर लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में उपद्रव की स्थिति से बचने के लिए किसानों की ओर से कुछ वॉलिंटियर बनाए गए हैं. जो बॉर्डर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने का काम कर रहे हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान टिकरी बॉर्डर पर काम कर रहे वॉलिंटियरों ने बताया कि शांति बनाए रखने और उपद्रव की स्थिति से बचने के लिए वॉलिंटियरों का गठन किया गया है. जो किसान आंदोलन का मोर्चा संभाला हुए हैं. हर रोज करीब 50 वॉलिंटियर सटेज के आसपास की सुरक्षा को संभाल रहे हैं ताकि कोई उपद्रवी व्यक्ति सटेज के आसपास न भटक सके और आंदोलन को खराब ना कर सके.