झज्जर: जिले के माजरा गांव से दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि झज्जर के माजरा गांव में एक किसान अपनी फसलों पर कीटनाशक दवा का छिड़काव करने के लिए गया था. इस दौरान वो स्प्रे मशीन और ट्रैक्टर के बीच में फंस गया. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. मृतक किसान की पहचान संजय निवासी माजरा के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त मृतक किसान का बेटा स्प्रे करने के लिए पानी लेने गया था. वहीं जब उसने अपने पिता की चिल्लाने की आवाज सुनी तो उसने दौड़कर ट्रैक्टर को बंद किया और अपने पिता को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला. वहीं किसान की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.