झज्जर:किसान आंदोलन के बीच किसानों की मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला टिकरी बॉर्डर से सामने आया है. एक किसान ने स्टेज के सामने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि किसान ने जहर खाने से पहले सुसाइड नोट लिखा था. मृतक किसान की पहचान रोहतक के जयभगवान के रूप में हुई है. जो पिछले कई दिनों से टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल था.
बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर को जय भगवान ने अचानक जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसके कारण उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद उन्हें बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान जय भगवान ने दम तोड़ दिया. मृतक के परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.