झज्जर:पंजाब के रहने वाले जगजीत सिंह तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल होने के लिए आए हैं. लेकिन वो इस दौरान अपनी 1 साल की बेटी के पहले जन्मदिन को भूल नहीं पाए और आंदोलनकारी किसानों के साथ मिलकर धरना स्थल पर ही अपनी 1 साल की बेटी सिदक का पहला जन्मदिन केक काटकर मनाया.
पिता का कहना है कि शादी के 8 साल बाद उनकी बेटी का जन्म हुआ है और आज वो आंदोलनकारी किसानों के साथ मिलकर उसका पहला जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने पहले ही ये कह दिया था चाहे कोई खुशी हो या फिर कोई गम वो इन 3 कृषि कानूनों को रद्द करवाने के बाद ही घर वापस जाएंगे.