झज्जरःपारिवारिक झगड़े में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से परेशान किसान ने लघु सचिवालय में ही आत्महत्या का प्रयास किया. महराना गांव का किसान बैलगाड़ी पर सवार होकर बुधवार को झज्जर के लघु सचिवालय पहुंचा था. यहां पिछले गेट पर अपने शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्महत्या करने का प्रयास किया. इससे पहले कि वो अपने शरीर को आग के हवाले कर पाता, वहां खड़े लोगों व पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. बाद में उसे झज्जर सिटी पुलिस स्टेशन लाया गया.
भतीजे से परेशान किसान
जानकारी के अनुसार, महराना गांव का किसान अपने भतीजे राजपाल से पिछले कई दिनों से परेशान हैं. पीड़ित किसान की पत्नी संतरा के अनुसार, राजपाल कई बार पीड़ित जयवीर पर हमला कर चुका है. 3 दिन पहले उनके घर में शादी थी. उसी दौरान ही जयपाल वहां घुस गया और उसने जयवीर पर हमला बोल दिया. आरोप है कि राजपाल ने न सिर्फ जयवीर के साथ बुरी तरह से मार-पीट की बल्कि वहां पास ही गिरे लोहे के पाइप से भी उन पर हमला किया. बीच-बचाव करने आई जयवीर की पत्नी संतरा पर भी आरोपित राजपाल ने हमला किया.
किसान ने सचिवालय में किया आत्महत्या का प्रयास 'पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई'
आरोप है कि पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. बाद में जब पीड़ित किसान ने दोबारा पुलिस स्टेशन जाकर मामले में कार्रवाई करने के लिए संपर्क किया तो पुलिस ने न तो पीड़ित की एमएलआर कटवाई न ही उसकी शिकायत दर्ज की. इसी से परेशान होकर बुधवार को पीड़ित किसान जयवीर बेलगाड़ी पर सवार होकर मिट्टी के तेल की कैन के साथ वहां पहुंचा और लघु सचिवालय के पिछले गेट के सामने अपने शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़क लिया.
ये भी पढ़ेंः देर रात किसानों पर टूटा आसमानी आफत का कहर, भारी नुकसान की आशंका
जांच में जुटी पुलिस
इससे पहले कि पीड़ित किसान जयवीर अपने शरीर को आग के हवाले कर पाता उससे पहले ही वहां खड़े लोगों ने उसे ऐसा करने से रोक लिया. बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पीड़ित किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल तो पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस मामले में पुलिस का भी पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन झज्जर सिटी थाना प्रभारी ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.