झज्जर:जिले में किसानों ने पारंपरिक ढंग से होली मनाई. बता दें कि टीकरी बॉर्डर पर किसानों द्वारा फाग महोत्सव मनाया गया. जिसमें महिलाओं ने पुरुषों पर कोड़े बरसाकर होली मनाई.
बता दें कि समय के साथ हर चीज बदल जाती है.लोगों के तरीके बदल जाते हैं.समाज में भी बदलाव नजर आता है. लेकिन हमारे देश में कुछ परंपराएं आज भी जिंदा हैं. यह परंपराएं त्योहरों के अवसर पर देखी जा सकती हैं.इसी कड़ी में होली पर फाग पर्व मनाया गया.
फाग पर्व पर हरियाणावी संस्कृति की एक झलक टीकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन में देखने को मिली है.इस परंपरा में महिलाएं, परुषों पर कोड़े बरसाती हैं.