बहादुरगढ़:एक सिविल इंजीनियर की तेजधार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है. वारदात बहादुरगढ़ के ओमेक्स के बीपीएल फ्लैटों की है. सिविल इंजीनियर का शव उसके किराए के फ्लैट में लहूलुहान अवस्था में मिला. मृतक की पहचान मूल रूप से नारनौंद निवासी सिविल इंजीनियर विजय लोहान के रूप में हुई है.
विजय लोहान बहादुरगढ़ के सेक्टर 16 में एक फुटवियर फैक्ट्री में पिछले लंबे समय से काम कर रहा था और वह 3 साल से ओमेक्स के फ्लैट में किराए पर रह रहा था. रविवार की देर रात उसने अपने तीन दोस्तों के साथ पार्टी की थी. जिसके बाद सही विजय को किसी ने नहीं देखा और मंगलवार को उसका शव उसी के फ्लैट में लहूलुहान अवस्था में मिला.