झज्जर:हरिपुरा मोहल्ला क्षेत्र के एक युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक का नाम वैभव बताया जा रहा है. युवक पिछले कुछ दिनों से मानिसक रूप से परेशान चल रहा था.
परिजनों के मुताबिक वैभव ने एक-दो दिन में ही किसी बड़ी कंपनी में जॉब ज्वाइन करनी थी, लेकिन उससे पहले ही उसने अपने घर में ही फांसी का फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. परिजनों को वैभव के फांसी का फंदा लगाने की जानकारी बुधवार को लगी. बाद में इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई.