झज्जर: दुजाना गांव के पास इनामी बदमाश का पीछा कर रही दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. दरअसल दिल्ली पुलिस का मोस्ट वाटेंड बदमाश मुन्ना गोवंश से भरे एक कैंटर में अपने साथी के साथ दुजाना-महरना मार्ग पर जा था. जैसे ही इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को लगी तो उन्होंने बमाश का पीछा करना शुरू किया.
दिल्ली पुलिस कर रही थी इनामी बदमाश का पीछा
दिल्ली सीमा से ही दिल्ली पुलिस मुन्ना को पकड़ने के लिए कैंटर का पीछा कर रही थी. जब कैंटर दुजाना महराना मार्ग पर पहुंचा तो अपने आपको सुरक्षित बच निकालने के चक्कर में मुन्ना और उसके साथी अब्दुल ने दिल्ली पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. दिल्ली पुलिस ने भी अपने बचाव में बदमाशों पर फायरिंग की. इस दौरान कैंटर का संतुलन बिगड़ गया और वो दुजाना गांव में पलट गया.
कैंटर में गोवंश को लेकर भाग रहा था बदमाश
इससे पहले कि दिल्ली पुलिस मुन्ना को काबू कर पाती वो भागने में सफल हो गया. जबकि उसके साथी अब्दुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अब्दुल मेवात का रहने वाला है. घटना की सूचना उसी समय झज्जर जिला पुलिस को भी लगी और सूचना मिलते ही दुजाना और बेरी पुलिस के अलावा सीआईए स्टॉफ की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई.