हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर में द्विजा ने पहले प्रयास में पास की HCS परीक्षा, अब IAS बनने का है सपना

बहादुरगढ़ की बेटी द्विजा गठवाल ने अपने पहले ही प्रयास में एचसीएस की परीक्षा पास कर ली है. द्विजा की इस बड़ी कामयाबी में उनके माता-पिता का अहम रोल रहा है. द्विजा का मानना है कि सभी को अपने लक्ष्य के लिए निरंतर मेहनत करनी चाहिए.

Dwija passed HCS exam in first attempt
Dwija passed HCS exam in first attempt

By

Published : Dec 22, 2019, 5:15 PM IST

झज्जर: बहादुरगढ़ की रहने वाली द्विजा गठवाल ने एचसीएस परीक्षा पास कर ली है. एनआईटी कुरुक्षेत्र से इलैक्ट्रोनिक एंड कम्यूनिकेशन में बीटेक द्विजा ने अपने पहले प्रयास में ही एचसीएस परीक्षा में सफलता हासिल की है. द्विजा यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस बनना चाहती है.

शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाना चाहती हैं द्विजा
फिलहाल, बहादुरगढ़ की द्विजा हरियाणा सिविल सर्विस ज्वाइन कर शिक्षा व्यवस्था में सुधार का इरादा भी रखती है. द्विजा को एचसीएस बनने पर जमकर बधाई भी मिल रही है. द्विजा का कहना है कि बाधाओं से बिना डरे लगातार मेहनत करने से सफलता जरूर मिलती है.

द्विजा ने पहले प्रयास में पास की HCS परीक्षा, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- झज्जर: परचून की दुकान चलाने वाले के बेटे ने HCS की परीक्षा में किया टॉप

द्विजा गठवाल की विकासशील सोच
द्विजा का कहना है कि वो शिक्षा प्रणाली में सुधार लाकर हरियाणा के बच्चों को आगे बढ़ाना चाहती है. उनका मानना है कि शिक्षा का स्तर बेसिक लेवल पर ही सुधर गया तो सफलता कदम चूमने लगेगी. बता दें कि द्विजा गठवाल ने 10वीं और 12वीं क्लास बहादुरगढ़ के बाल भारती स्कूल से पास की है.

शुरू से ही बेहद प्रतिभाशाली रही द्विजा ने 12 वीं के बाद कुरुक्षेत्र के एनआईटी से इलैक्ट्रोनिक एंड कम्यूनिकेशन में बीटेक की है. द्विजा के पिता विजय कुमार रेलवे बोर्ड में ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर सेवाएं दे रहे हैं और द्विजा की मां दिल्ली में प्राइमरी टीचर हैं और द्विजा के दो भाई हैं.

पिता ने कहा- सपना अधुरा है, बेटी आईएएस भी बनेगी
द्विजा का कहना है कि उनके माता पिता के सहयोग से ही वो इस सफलता के मुकाम तक पहुंच पाई है. द्विजा के पिता और मां अपनी बेटी की उपलब्धि पर बेहद खुश हैं. पिता का कहना है कि वो खुश तो हैं, लेकिन सपना अभी अधूरा है और उनकी बेटी आईएएस बनकर उनका सपना पूरा करेगी.

'युवाओं को निरंतर कड़ी मेहनत करनी चाहिए'
मां सुशीला का कहना है कि वो अपनी बेटी की उपलब्धि पर खुश हैं और वो हर परिस्थिती का मुकाबला करने में सक्षम भी है. वहीं द्विजा का कहना है कि निरंतर कड़ी मेहनत और बाधाओं से बिना डरे किया गया प्रयास सफलता जरूर दिलाता है, इसलिए हर युवा को अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details