झज्जर:जिले में गुरुवार को जन नायक जनता पार्टी ने अपने तीसरे स्थापना दिवस जनसरोकार रैली आयोजित (Jan Sarokar Rally In Jhajjar) की. जेजेपी के इस रैली में भारी भीड़ पहुंची. जन सरोकार रैली में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किसान आंदोलन के स्थगित होने को लेकर कहा कि यह संयोग है कि 9 दिसंबर को एक और इतिहास रचा गया है. इस दिन 380 दिन लंबे चले संघर्ष को संयुक्त किसान मोर्चा ने खत्म करने का निर्णय (Dushyant Chautala On Farmer Protest Postponed) लिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने देश के आम नागरिकों के मन को छू लेने वाला निर्णय लिया और उन तीनों कानूनों को वापस लिया.
दुष्यंत ने कहा कि सरकार के मेनिफेस्टो में जो वादे हमने देखे थे, उनमे से 40 प्रतिशत वादे हमने पूरे कर लिए हैं.अभी सरकार के 3 साल बाकी है.अपने बाकी बचे वादे भी पूरे करेंगे. बुजुर्गों के अनशन का मलाल है, लेकिन अगर पेंशन बढ़ाने की बात हो तो सबसे कम समय में पांच सौ रुपये की पेंशन जननायक जनता पार्टी ने बढ़ाने का काम किया है. हरियाणा में युवाओं को 75% निजी क्षेत्र में आरक्षण देने में अनेकों दिक्कतें आई, लेकिन सरकार ने युवाओं से किया अपना वादा पूरा किया.
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज चाहे निजी क्षेत्र में चार नौकरी भी निकलेगी तो उनमें तीन नौकरी हरियाणा के युवाओं के लिए आरक्षित होंगी. विरोधी बार-बार यह कहते हैं कि बीजेपी के खिलाफ वोट लेकर बीजेपी के साथ सरकार चला रहे हैं. उनको मैं यह बता देना चाहता हूं कि लोगों को हमारे ऊपर पूरा विश्वास है और उन्हें पता है कि जननायक जनता पार्टी ने आमजन की आवाज उठाने का काम किया है. आज के दिन ही संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान आंदोलन को वापस लेने का फैसला लिया है यह भी हमारे लिए बहुत ही अच्छी बात है.