झज्जर: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन के समय को बढ़ा दिया गया है. ये लॉकडाउन 2.0 तीन मई तक जारी रहेंगे. अब लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाने के लिए झज्जर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. दिल्ली से झज्जर की लगती सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है.
आपको बता दें कि डीआईजी और एसपी अशोक कुमार के नेतृत्व झ्ज्जर में लॉकडाउन को पालन करवाने के लिए सख्त हिदायते दी जा रही है. राजधानी दिल्ली के साथ सटे होने के बावजूद झज्जर में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है. झज्जर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की निगरानी हो रही है.
पुलिस प्रशासन ने बढ़ाए गश्त ये भी जानें- यमुनानगर: खिजरी गांव में घुसा तेंदुआ, ग्रामीणों में खौफ
झज्जर पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दौरान शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न स्थानों पर विशेष नाकाबंदी की गई है. दिल्ली से लगती झज्जर की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. डीआईजी अशोक कुमार ने बताया कि महामारी संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए विशेष आपदा टीमों में तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए पीपीई किट उपलब्ध करवाई गई हैं.
पुलिस के जवानों को खाना, फल, स्वच्छ पानी, टेबलेट्स और ऑडोमास भी वितरित किए जा रहे हैं. ढाबे बंद होने के कारण हाईवे और केएमपी पर तैनात स्थानीय पुलिस द्वारा वाहन चालकों को मुफ्त में खाना बांटा जा रहा है. दिल्ली सीमा के साथ लगते सीमा पर 10 नाकें और अन्य जिले की सीमाओं पर 14 नाकें लगाए गए हैं.
झज्जर सीमा पर पुलिस प्रशासन ने कुल 75 नाकें लगाए हैं. 75 नाकों के अतिरिक्त जिले भर में 25 पीसीआर और 25 राइडर्स भी तैनात किए गए हैं.