झज्जर: बहादुरगढ़ में अवैध कॉलोनियों पर शिकंजा कसने के लिए डीटीपी विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. बुधवार को डीटीपी विभाग (डिस्ट्रिक्ट टाउन एंड प्लानिंग) की टीम बहादुरगढ़ पहुंची और झज्जर रोड पर बनी एक अवैध कॉलोनी पर पिला पंजा चलाया. विभाग की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में कॉलोनी की गलियां उखाड़ दी.
इससे पहले डीटीपी विभाग ने अवैध कॉलोनियों के खसरा नंबर तहसीलदार को सौंपें और प्लॉट्स की रजिस्ट्री नहीं करनी के आदेश दिए थे. इसके बावजूद भी बहादुरगढ़ शहर में अवैध कॉलोनी काटने का धंधा बंद नहीं हो रहा है.