झज्जर: हरियाणा सरकार ने नशीले पदार्थों के इस्तेमाल की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए माइक्रो लेवल पर (action plan prepared at micro level) एक्शन प्लान तैयार किया है. जिसमें नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ नशे के आदी लोगों के पुनर्वास पर भी काम किया जाएगा. इसके लिए शहरी क्षेत्र में वार्ड मिशन कमेटी (Ward Mission Committee) व ग्रामीण क्षेत्रों में विलेज मिशन कमेटी (Village Mission Committee) का गठन किया जाएगा. डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने यह जानकारी लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में उपरोक्त कार्यक्रम को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक को संबोधित करते हुए दी.
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि यह कमेटी गांव में नशाखोरी (Drug abuse will be take control in Haryana) से ग्रस्त व्यक्तियों की पहचान, काउंसलिंग व पुनर्वास पर कार्य करेगी. इस दौरान एसपी वसीम अकरम ने भी हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के कार्यों व विलेज, वार्ड, कलस्टर व सब डिवीजन कमेटी के कार्यों के बारे में जानकारी दी. कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा आठ से बारहवीं कक्षा तक के पांच-पांच मेधावी व प्रतिभाशाली बच्चों को 'धाकड़' बनाया जाएगा.
पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस: ड्रग हब पंजाब में इन रास्तों से पहुंचता है नशा