झज्जर: बस से टकराकर एक हाइवा में आग लगने की सनसनीखेज खबर सामने आ रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक झज्जर में, बहादुरगढ़ बाईपास पर सेक्टर-9 मोड़ के पास हुए इस हादसें में चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई है.
झज्जर: बस से टकराकर एक हाइवा में आग लगने की सनसनीखेज खबर सामने आ रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक झज्जर में, बहादुरगढ़ बाईपास पर सेक्टर-9 मोड़ के पास हुए इस हादसें में चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई है.
चश्मदीदों की मानें तो हाइवा सड़क पर, गलत दिशा से, तेज गति में आ रहा था. तेजी स्पीड के चलते हाइवा का सीएनजी कनेक्शन टूट गया और आग लग गई. वारदात के दौरान ड्राइवर स्टेयरिंग और सीट के बीच बुरी तरह से फंस गया.
इस बीच चालक का बेटा भी हाइवा में ही मौजूदा, जिसने अपने पिता को बचाने की कोशिश तो जरूर की, लेकिन कामयाब नहीं हो सका.
इस दौरान चालक का बेटा भी गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया है.