हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिवाली 2023: दीपावली पर महाराष्ट्र और गुजरात के शहरों को रोशन करेंगे झज्जर के दीये, अब तक भेजे गए 15 ट्रक - kumhar in haryana

Diwali 2023 दिवाली को लेकर अभी से बाजार सजने लगे हैं. इस साल दिवाली 12 नवंबर को है. दिवाली में सबसे अधिक दीयों की डिमांड रहती है. एक समय था जब चाइनीज दीयों की भारी डिमांड रहती थी, लेकिन पिछले कुछ सालों से हरियाणा झज्जर के दीयों की भारी डिमांड रहती है. झज्जर से हर साल लगभग 2 करोड़ दीये महाराष्ट्र और गुजरात भेजे जाते हैं. आखिर झज्जर के दीयों में क्या खास है और क्यों इतनी डिमांड रहती है आइए जानते हैं. (demand for Jhajjar deep)

Huge demand for Jhajjar deep in Diwali
दिवाली में झज्जर के दीयों की भारी डिमांड

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 3, 2023, 11:52 AM IST

Updated : Nov 3, 2023, 12:52 PM IST

दिवाली में झज्जर के दीयों की भारी डिमांड

झज्जर: हरियाणा के झज्जर जिले में बने मिट्टी के दीये दिवाली की रात को महाराष्ट्र और गुजरात के कई शहरों को रोशन करेंगे. यहां के कुम्हारों द्वारा बनाए गए दीये महाराष्ट्र के मुंबई जैसे बड़े महानगर में बेहद पसंद किए जाते हैं. जानकारी के अनुसार झज्जर जिले से हर साल करीब 2 करोड़ मिट्टी के दीये महाराष्ट्र और गुजरात भेजे जाते हैं. इस साल भी अभी तक करीब 15 ट्रक दीये भेजे जा चुके हैं. प्रत्येक ट्रक में करीब 5 लाख दीये आते हैं.

मुंबई में मिट्टी के दीयों की डिमांड: जानकारी के अनुसार झज्जर के कुम्हार पिछली कई पीढ़ियां से दिए बनाकर बड़े-बड़े शहरों में भेजते हैं. ताकि वहां दिवाली पर लोग अपने घरों को रोशन कर सकें. भले ही दिवाली जैसे त्योहार में पारंपरिक मिट्टी के दीयों को चीन की सस्ती लाइटों से कड़ी स्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही फैक्ट्री निर्मित प्लास्टर ऑफ पेरिस के दीये भी इन्हें टक्कर देते हैं, बावजूद इसके मुंबई में मिट्टी के दीयों का क्रेज अभी भी कम नहीं हुआ है. इसी के चलते मुंबई के लगभग 40 थोक विक्रेता पिछले 15 वर्षों से भी अधिक समय से हरियाणा के झज्जर जिले से मिट्टी के दीये ऑर्डर देकर खरीद रहे हैं. हर साल इनकी मांग में पांच से 10 फीसदी की वृद्धि भी होती रहती है.

दिवाली पर महानगरों में झज्जर के दीयों की भारी डिमांड.

दीया तैयार करने में जुटा 100 परिवार: कुंभकारों के अनुसार, ना सिर्फ हरियाणा का झज्जर जिला बल्कि रोहतक जिले के कुम्हारों के भी लगभग 100 परिवार बड़े महानगरों की थोक आपूर्ति को पूरा करने के लिए साल भर दीये बनाते हैं. कुम्हारों का कहना है कि 2 करोड़ दिये बनाना बड़ी मेहनत का काम है और कोई एक परिवार इस काम को नहीं कर सकता. इसलिए अलग-अलग गांव के कुम्हारों के परिवार दीये बनाते हैं और झज्जर से यह दिए गुजरात, महाराष्ट्र समेत कई अन्य राज्यों में भेजे जाते हैं.

ये भी पढ़ें:धनतेरस पर शुभ मुहूर्त में खरीदें सोना-चांदी, धन की देवी माता लक्ष्मी के साथ बरसेगी भगवान कुबेर की कृपा

झज्जर का चिराग दीया मशहूर: कुंभकार जितेंद्र प्रजापति कहते हैं 'पहले दीया बनाना संगठित उद्योग नहीं माना जाता था, लेकिन अब दीये बनाने के लिए कुंभकारों के कई परिवार अपनी आजीविका पूरी करने के लिए संगठित होकर काम करते हैं. मिट्टी की गुणवत्ता सही होने के कारण भी मिट्टी के दीये टिकाऊ भी होते हैं. हर साल की भांति इस बार भी मिट्टी के बर्तनों के साथ-साथ सरल दिया, पान दिया, गणेश दिया, गणेश थाली, नारियल कलश की कीमत अधिक है. इतना ही नहीं झज्जर का चिराग दिया भी बेहद मशहूर है, जिसमें नीचे से तेल डाला जाता है और यह ऊपर रोशनी देता है. हालांकि कुंभकारों के पास समय कम होने के चलते यह दिया फिलहाल नहीं बनाया जा रहा.'

इस साल 15 डिजाइन के दीये तैयार: झज्जर के इन कुंभकारों ने इस बार करीब 15 तरह के अलग-अलग डिजाइनों और रंगों के दिए बनाए हैं जो लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. झज्जर के दियों के साथ-साथ झज्जर की झझरी यानी सुराही की भी महानगरों में खूब मांग है. झज्जर के कुंभकारों ने आम लोगों से चाइनीज दियों की बजाय स्वदेशी मिट्टी के बने दिये घरों को रोशन करने के लिए इस्तेमाल करने की मांग की है. ताकि कुम्भारों के घरों में भी खुशियां आ सकें.

ये भी पढ़ें:धनतेरस पर होगी धन की बरसात! माता लक्ष्मी और कुबेर होंगे प्रसन्न करें ये अचूक उपाय

Last Updated : Nov 3, 2023, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details