हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जानिये झज्जर में क्यों भावुक हो गये दीपेंद्र हुड्डा - haryana news in hindi

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि उनका बचपन यहीं बीता, पढाई भी यहीं की, अमेरिका गया मगर वहां मन नहीं लगा, जवानी इलाके के विकास को दे दी और अंतिम सांस भी यहीं लूंगा.

दीपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस प्रत्याशी, रोहतक

By

Published : Apr 21, 2019, 2:41 PM IST

झज्जर: रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी और सांसद दीपेंद्र हुड्डा को बीजेपी से मिल रही कड़ी चुनौती के बीच उनका भावुक बयान सामने आया है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इलाके के विकास के लिए उन्होंने अपनी जवानी खपा दी.

उन्होंने कहा कि यहीं बचपन बीता, यहीं पढा और अंतिम सांस भी यहीं लूंगा. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि तराजू में तोल लेना अगर व्यवहार और मेरा काम अच्छा ना लगा हो तो मुझे वोट मत देना, 14 साल से जनता के बीच हूं, कभी किसी बच्चे से भी ऊंची आवाज में बात नहीं की.

दीपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस प्रत्याशी, रोहतक

सांसद ने कहा कि उनका बचपन यहीं बीता, पढाई भी यहीं की, अमेरिका गया मगर वहां मन नहीं लगा, जवानी इलाके के विकास को दे दी और अंतिम सांस भी यहीं लूंगा. उन्होंने कहा कि मेरा काम और व्यवहार आपके बीच है. मेरी जाति भाईचारा है. 14 साल से आपके बीच हूं, मगर किसी बच्चे से भी ऊंची आवाज में बात नहीं की, कभी किसी का धर्म या किसी की जात नहीं पूछी, ऐसे में अब लोग ही तय करें कि वो अपने काम में पास रहे या फेल? अगर वे पास रहे तो लोग इस बार भी उनके नंबर सही लगा दें.

दीपेंद्र ने जहां अपने बारे में जनता को बताया वहीं भाजपा प्रत्याशी के बार-बार दल बदलने को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि अरविंद शर्मा इस समय भाजपा से रोहतक का चुनाव लड़ रहे हैं, मगर कल वे किस पार्टी से कहां का चुनाव लड़ेंगे ये कहा नहीं जा सकता.

गौरतलब है कि रोहतक हुड्डा परिवार का गढ़ मना जाता है. दीपेंद्र हुड्डा यहां से लगातार तीन बार सांसद चुने गए हैं. 2014 की मोदी लहर में भी वो रोहतक से लोकसभा पहुंचे थे, लेकिन इस बार बीजेपी ने रोहतक में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी ने यहां से अरविंद शर्मा को टिकट दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details