हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

उन्नाव रेप पीड़िता की मौत पर दीपेंद्र हुड्डा ने जताया दुख, यूपी के सीएम से इस्तीफे की मांग - पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा का बयान

रोहतक से पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की मौत केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार अगर उनको सुरक्षा देती तो पीड़िता को अपनी जान न गंवानी पड़ती.

dipendar hooda comment uttar pradesh government
dipendar hooda comment uttar pradesh government

By

Published : Dec 7, 2019, 9:57 PM IST

झज्जर:पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा झज्जर में धन्यवाद रैली को संबोधित करने पहुंचे. दीपेंद्र हुड्डा ने यहां केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से जीडीपी काफी नीचे हो गई है. देश और प्रदेश में बेरोजगारी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. केंद्र सरकार द्वारा लगाई गई जीएसटी और नोटबंदी की चोट नौजवान और गरीब पर पड़ी है.

उत्तर प्रदेश सरकार पर दीपेंद्र हुड्डा का बयान

साथ ही उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दुष्कर्म पीड़िता के साथ हुई घटना पर बोलते हुए कहा कि पीड़िता की मौत काफी दुखद है. उत्तर प्रदेश सरकार समय रहते उन्नाव पीड़िता को सिक्योरिटी मुहैया कराती तो पीड़िता जघन्य घटना की शिकार होकर मौत के मुंह में न समाती. साथ ही दीपेंद्र हुड्डा ने उत्तर प्रदेश सरकार में गृह मंत्री से त्याग पत्र की मांग की. बता दें कि उत्तर प्रदेश में गृह मंत्रालय मुख्यमंत्री के योगी आदित्य नाथ के पास ही है.

उन्नाव रेप पीड़िता की मौत पर दीपेंद्र हुड्डा ने जताया दुख, देखें वीडियो

हैदराबाद एनकाउंटर के सवाल पर काटी कन्नी

हैदराबाद पुलिस द्वारा वहां की रेप पीड़िता के आरोपियों का एनकाउंटर करने के सवाल पर पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा कन्नी काटते नजर आए. मीडिया के सवाल पर वो चुप हो गए. इस मुद्दे पर उन्होंने कुछ नहीं कहा.

ये भी पढ़ें:- फरीदाबाद: नेशनल हाईवे पर दिखा मौत का मंजर, वीडियो वायरल

पूर्व शिक्षा मंत्री और झज्जर हलके से लगातार तीसरी बार विधायक बनी गीता भुक्कल के बुलावे पर दीपेंद्र हुड्डा धन्यवाद समारोह में पहुंचे थे. यहां दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार न बनने से न तो कांग्रेस हताश है और न ही निराश बल्कि, कांग्रेस उसी मजबूती के साथ जनता के हकों की लड़ाई लड़ेगी. जैसी की लड़ती आ रही है. कांग्रेस सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने का फैसला कर चुकी है. लेकिन यदि सरकार ने जनविरोधी फैसले लिए तो कांग्रेस उसका भी जमकर विरोध करेगी और हर वर्ग के हितों की लड़ाई लड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details