हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर: डीआईजी सतीश बालन ने अनाज मंडी में जाना किसानों का हाल - झज्जर डीआईजी सतीश बालनअनाज मंडी

झज्जर नोडल अधिकारी सतीश बालन ने अनाज मंडी पहुंच कर किसानों की समस्याएं सुनी. उन्होंने किसानों और व्यापारियों की समस्याओं का जल्द समाधान किए जाने का आश्वासन दिया.

DIG satish balan visit anaj mandi
DIG satish balan visit anaj mandi

By

Published : Apr 17, 2020, 9:50 AM IST

झज्जर: फसलों की खरीद शुरू होने के बाद किसानों का हाल जानने के लिए नोड़ल अधिकारी और डीआईजी सतीश बालन अनाज मंडी पहुंचे. यहां उन्होंने किसानों से रूबरू हुए और उनसे उनकी समस्याओं का हाल जाना. अनेक किसानों ने नोडल अधिकारी को गेट पास बनने में आ रही दिक्कतों और सरकार के निर्देश पर खुलवाए जाने वाले बैंक खातों की समस्या बताई.

मंडी आढ़तियों ने नोड़लअधिकारी के सामने माल ढुलाई के लिए मजदूर न मिलने सम्बंधित कई शिकायतें दर्ज कराई. किसानों और आढ़तियों की समस्याओं से रूबरू होने के बाद नोडल अधिकारी ने इन समस्याओं का जल्द ही समाधान किए जाने का आश्वासन दिया.

किसानों का हाल जानने अनाज मंडी पहुंचे डीआईजी सतीश बालन

इस संबंध में नोडल अधिकारी और डीआईजी सतीश बालन ने कहा कि उन्होंने सरकार के निर्देश पर किसानों की समस्याओं को जानने के लिए अनाज मंडी का दौरा किया था. उन्होंने बताया कि कई समस्याएं उनके सामने रखी गई हैं. इन सभी का समय रहते निदान कर दिया जाएगा.

सरकार और प्रशासन किसानों की समस्याओं को दूर करने का लगातार प्रयास कर रही हैं. शुक्रवार को भी किसानों ने अपनी समस्याएं नोडल अधिकारी के सामने रखी है. देखना होगा की किसानों की कितनी समस्याओं का समाधान होगा.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन 2.0: हरियाणा में टेलीविजन पर पढ़ेंगे 12वीं क्लास तक के बच्चे

ABOUT THE AUTHOR

...view details