झज्जर: पिछले दिनों जूनियर कोच द्वारा प्रदेश के खेल मंत्री संदीप पर लगाए गए छेडखानी के आरोप ने अब तूल पकड़ लिया है. पीड़िता झज्जर जिले की धनखड़ खाप के अंतर्गत आने वाले एक गांव बेटी है और इसी के चलते बेटी को न्याय दिलाने के लिए क्षेत्र की धनखड़ खाप भी उसके समर्थन में आ गई है. झज्जर के गांव डावला गांव में स्थित धनखड़ खाप के चबूतरे पर सोमवार को इसी सिलसिले में धनखड़ खाप बारह की एक पंचायत हुई. पंचायत में दिल्ली की डागर खाप के भी प्रतिनिधि शामिल हुए. पंचायत में कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया. (molestation case with the junior coach in haryana)
खाप पंचायत में फैसला लिया गया कि सरकार जल्द से जल्द पीड़िता को न्याय दिलाए. अन्यथा खाप पंचायत को एक बड़ा आंदोलन छेड़ने को मजबूर होना पड़ेगा. खाप पंचायत की इस पंचायत में यह भी फैसला लिया गया कि सरकार जल्द से जल्द खेल मंत्री को उनके पद से बर्खास्त करे. लोगों कक मानना है कि आरोपी सन्दीप सिंह मंत्री के उनके पद पर बने रहने के चलते जांच प्रभावित हो सकती है. पंचायत में खेल मंत्री की गिरफ्तारी की मांग भी उठाई गई है. (Dhankhar Khap Barha held a meeting in jhajjar)
धनखड़ खाप के चबूतरे पर हुई पंचायत की अध्यक्षता खाप: बारह के प्रधान युद्धबीर सिंह ने की. युद्धबीर सिंह ने खाप पंचायत के फैसले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पीड़िता उनके क्षेत्र के गांव की बेटी है. यही वजह है कि खाप पंचायत को उसे न्याय दिलाने के लिए उसके समर्थन में उतरना पड़ा है. उन्होंने कहा कि खेल मंत्री का पद छोड़ना नाकाफी है. जब तक उन्हें मंत्री पद से नहीं हटाया जाएगा तब तक पीड़िता को न्याय मिलना मुश्किल हीं नहीं बल्कि नामुमकिन है. पीड़िता हर राजनीतिज्ञ के पास न्याय के लिए जा रही है, लेकिन उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है. (haryana sports minister sandeep singh)