हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर में लॉकडाउन के बीच हुई बंपर फसल खरीद - झज्जर सरसों फसल खरीद

झज्जर जिले की अनाज मंडियों और खरीद केंद्रों पर अब तक 1,47,138 मीट्रिक टन गेहूं व 41,319 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है.

crop purchased in jhajjar
crop purchased in jhajjar

By

Published : May 10, 2020, 3:23 PM IST

झज्जर: लॉकडाउन के बीच भी झज्जर में गेहूं और सरसों की अच्छी खरीद हुई है. सरकार ने लॉकडाउन के दौरान 15 अप्रैल से सरसों और 20 अप्रैल से गेंहू की खरीद शुरू की थी. झज्जर की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर अब तक 1 लाख 47 हजार 138 मीट्रिक टन गेहूं व 41 हजार 319 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है.

सभी मंडियों व खरीद केंद्र से नियमित उठान के निर्देश संबंधित खरीद एजेंसी को दिए गए हैं. वहीं कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा का भी विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है. हालांकि इस बीच कई दिनों तक आढ़तियों नें हड़ताल भी की थी, लेकिन हड़ताल से भी फसल खरीद पर ज्यादा असर नहीं पड़ा.

कहां कितनी हुई गेहूं की खरीद

उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने खरीद एजेंसी के आंकड़ों का ब्यौरा देते हुए बताया कि शनिवार देर सांय तक झज्जर जिले के खरीद केंद्रों पर कुल 1,47,138 मीट्रिक टन गेहूं व 41,319 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है. गेहूं फसल की खरीद प्रक्रिया में झज्जर अनाज मंडी में 19872 मीट्रिक टन, कबलाना में 4535 मीट्रिक टन, भदाना में 2842 मीट्रिक टन, बादली में 2990 मीट्रिक टन, मुनीमपुर में 3085 मीट्रिक टन, ढाकला में 3135 मीट्रिक टन की खरीद हुई है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा के कई हिस्सों में मौसम ने ली करवट, सुबह 8.30 बजे ही छाया अंधेरा

वहीं अंबोली में 2010 मीट्रिक टन, तूंबाहेड़ी में 1056 मीट्रिक टन, सुबाना में 9115 मीट्रिक टन, पाटौदा में 2837 मीट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी में 26085 मीट्रिक टन, डीघल में 1306 मीट्रिक टन, बरहाना में 1478 मीट्रिक टन, शेरिया में 516 मीट्रिक टन, पलड़ा में 3447 मीट्रिक टन, मातनहेल अनाज मंडी में 11329 मीट्रिक टन, अकहेड़ी मदनपुर में 4152 मीट्रिक टन, बिरहोड़ में 3342 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है.

इसके अलावा खानपुर में 2362 मीट्रिक टन, लडायन में 3618 मीट्रिक टन, माजरा डी में 14094 मीट्रिक टन, दूबलधन मे 4932 मीट्रिक टन, छारा में 5013 मीट्रिक टन, मांडौठी में 2565 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 613 मीट्रिक टन, गंगडवा में 1760 मीट्रिक टन, कानौंदा में 2634 मीट्रिक टन, जसौर खेड़ी में 2324, बहादुरगढ़ आटो मार्केट सैक्टर 12 में 947 मीट्रिक टन, आसौदा में 3144 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद करते हुए उठान प्रक्रिया प्रभावी ढंग से जारी है.

41319 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई

उपायुक्त ने बताया कि सरसों फसल की खरीद शनिवार देर सांय तक झज्जर जिले में 14,588 किसानों से कुल 41319 मीट्रिक टन की हुई है. अनाज मंडी झज्जर में 7228 मीट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी में 1728 किसानों से 4496 मीट्रिक टन, ढाकला खरीद केंद्र पर 1970 किसानों से 5910 मीट्रिक टन, मातनहेल में 2878 किसानों से 8243 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 1002 किसानों से 2164 मीट्रिक टन, लडायन खरीद केंद्र पर 1185 किसानों से 3745 मीट्रिक टन, बिरहोड़ में 1138 किसानों से 3449 मीट्रिक टन, पाटौदा में 880 किसानों से 2595 मीट्रिक टन व बादली मेंं अब तक 1238 किसानों से 3489 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है.

ये भी पढ़ें:आतंकी रियाज नाइकू का मददगार मोस्ट वांटेड 'चीता' सिरसा से गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details