हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टिकरी बॉर्डर से हटाए गए बैरिकेड्स, ट्रैक्टर परेड के लिए रास्ता साफ - jhajjar farmers tractor parade

आखिरकार गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में किसान ट्रैक्टर परेड निकालेंगे. दिल्ली पुलिस ने किसानों को परेड की परमिशन दे दी है. पुलिस ने परमिशन देते ही बैरिकेड्स हटाने भी शुरू कर दिए हैं.

delhi police removed barricades from tikri border
delhi police removed barricades from tikri border

By

Published : Jan 24, 2021, 9:07 PM IST

झज्जर:26 जनवरी को किसान दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकालेंगे. परेड के लिए दिल्ली पुलिस ने किसान संगठनों को इजाजत दे दी है. इसी के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने झज्जर टिकरी बॉर्डर से अपने बैरिकेड्स हटाने शुरू कर दिए हैं. पुलिस ने क्रेन की मदद से पहले बैरिकेड्स हटाए और फिर मिट्टी भी हटाई.

टिकरी बॉर्डर से हटाए गए बैरिकेड्स, ट्रैक्टर परेड के लिए रास्ता साफ

'किसान गणतंत्र परेड' को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने शांति की अपील की है. किसान नेताओं ने साफ कहा है कि परेड में किसी भी तरह से माहौल को खराब नहीं होने देना है. परेड से दुनियाभर में अच्छा संदेश जाना चाहिए. किसी भी तरह की हिंसा किसान नहीं करेंगे. मोर्चा ने इसके लिए रणनीति भी तैयार कर ली है.

ये भी पढे़ं-जानिए दिल्ली में कहां-कहां से निकलेगी किसानों की ट्रैक्टर परेड? ये है रूट

किसान संगठनों ने परेड के लिए वॉलंटियर्स टीम भी बनाई है. ये टीम परेड के दौरान 100 मीटर पर तैनात रहेगी. आंदोलन की आड़ में कोई शरारती तत्व कोई उत्पात ना मचाए इसका ध्यान रखा जाएगा. किसानों की सोशल मीडिया टीम भी सोशल मीडिया के माध्यम से किसानों को ट्रैक्टर परेड के लिए जागरूक कर रही है.

टिकरी बॉर्डर ट्रैक्टर परेड रूट

किसान टिकरी बॉर्डर से नांगलोई जाएंगे. फिर वहां से बापरोला गांव होते हुए नजफगढ़ पहुंचेंगे. इसके बाद किसानों की ट्रैक्टर परेड झारोडा बॉर्डर पहुंचेगी. यहां से किसान ट्रैक्टरों के साथ रोहतक बाईपास (बहादुरगढ़) पहुंचेंगे और उसके बाद असोदा होते हुए वापस टिकरी बॉर्डर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details