झज्जर:दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब हरियाणा पुलिस भी मुस्तैद हो गई है. दिल्ली और हरियाणा के पुलिस अधिकारियों ने बैठक कर कानून व्यवस्था को बनाए रखने की प्लानिंग तैयार की. इस दौरान आउटर दिल्ली के डीसीपी ए कोन और झज्जर के पुलिस अधिक्षक अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से पुलिस अधिकारियों की बैठक ली.
चुनाव के दौरान अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाना है उद्वेश्य
आउटर दिल्ली के डीसीपी ए कोन और झज्जर के पुलिस अधिक्षक अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. दोनों राज्यों की पुलिस ने एक दूसरे से अपराधियों की सूची भी साझा की है ताकि चुनाव के दौरान कोई आपराधिक वारदात ना हो सके. दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर के साथ लगते हरियाणा के इलाके में होटलों, ढाबों पर रूकने वाले असामाजिक तत्वों पर नजर रखने की अपील भी की है.