हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CORONA के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली-झज्जर सीमा सील

कोविड19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. दिल्ली से सटे झज्जर की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है .

Delhi-Jhajjar border seal due to  CORONA threat
Delhi-Jhajjar border seal due to CORONA threat

By

Published : Apr 13, 2020, 4:46 PM IST

झज्जर: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए और लॉकडाउन की सही ढंग से पालना करवाने के लिए झज्जर पुलिस अब सख्ती से काम ले रही है. राजधानी दिल्ली से सटी झज्जर जिले की सभी सीमाओं को सील किया गया है.

पुलिस कर्मचारी आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं और अब रोजाना काम के लिए जाने वाले दिल्ली के कर्मचारियों को दिल्ली में ही रहने की हिदायतें दी गई है. बता दें कि झज्जर में माइक्रो सर्वे का काम शुरू किया गया है. इस सर्वे में कर्मचारियों की टीमें घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेंगी.

CORONA के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली-झज्जर सीमा सील

ये भी जानें-सिरसा: मस्जिद में खाना बनाने वाली महिला मिली कोरोना पॉजिटिव

लोगों को सरकारी सहायता मुहैया करवाने के लिए भी इन्हीं टीमों का सहारा लिया जाएगा. एसडीएम तरुण पावरिया ने बताया कि बहादुरगढ़ के धर्मपुरा से माइक्रो सर्वे की शुरुआत की गई और उसके बाद जटवाड़ा मोहल्ला के साथ-साथ पूरे जिले भर में 200 अलग-अलग टीमें इस काम को पूरा करने में जुट गई है.

उन्होंने बताया कि जल्द ही इस काम को पूरा कर लिया जाएगा. लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार जुटे हुए हैं. लॉकडाउन पीरियड के दौरान 3140 वाहनों के चालान किए गए हैं. लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 105 मामले दर्ज किए गए हैं. इन मामलों में 114 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया हैं. अच्छी बात यह है कि झज्जर जिले में अब तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details