हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

धारा-370 पर हो पुनर्विचार- दीपेंद्र हुड्डा - loksabha

लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी राजनैतिक दल एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. दलों के नेता अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में रोहतक लोकसभा सीट से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बहादुरगढ़ का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य का दर्जा देने वाली धारा-370 पर पुनर्विचार की मांग की.

दीपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद

By

Published : Apr 6, 2019, 5:39 PM IST

झज्जर: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने धारा-370 पर पुनर्विचार करने की मांग की है. दीपेंद्र हुड्डा लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के सिलसिले में बहादुरगढ़ पहुंचे थे. जहां उन्होंने लोगों को संबोधित किया और उसके बाद जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले धारा 370 को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि इस पर पुनर्विचार होना चाहिए.

दीपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि धारा-370 पर पुर्नविचार देश और जम्मू-कश्मीर के हित में होगा. बातों ही बातों में दीपेंद्र हु़ड्डा ने राष्ट्रवाद को चुनावी एजेंडा बनाने के लिए बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी को फौज के नाम पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि फौज किसी एक की नहीं होती है. फौज हमारे देश के लिए सर्वोपरि है, क्योंकि बॉर्डर पर खड़ा जवान हमेशा हमारे देश की रक्षा करता है. दीपेंद्र ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रवाद के नाम पर दोहरा मापदंड रखती है. उन्होंने अपने संबोधन में ये भी कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार सैनिकों पर धारा 302 और 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, जो बीजेपी राज में हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार आती है तो सबसे पहले सैनिकों पर दर्ज मुकदमें वापस लिए जाएंगे. इसी के साथ उन्होंने लोगों से वोट करने की अपील भी की.

दीपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद

ABOUT THE AUTHOR

...view details