झज्जर: सांसद दीपेंद्र हुड्डा बहादुरगढ़ के मांडोठी गांव में जनसमर्थन सभा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई.
बीजेपी को दीपेंद्र हुड्डा की चुनौती दीपेंद्र ने दी बीजेपी को चुनौती
लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और सभी पार्टियां चुनाव मैदान में उतर चुकी हैं. इसी कड़ी में सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी बीजेपी को चुनौती दी है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की बीजेपी सरकार आए और बताए कि उसने कितना विकास किया है.
बीजेपी की निगाहें रोहतक लोकसभा सीट पर
दीपेन्द्र हुडा ने कहा कि बीजेपी रोहतक लोकसभा पर निगाह अपनी नजरें टिकाए हुए हैं. लेकिन उन लोगों को यहां पर रहने वाले लोगों की फिकर नहीं है.
मांडोठी गांव में जनसमर्थन सभा में शामिल हुए दीपेंद्र हुड्डा हरियाणा से बीजेपी को भगाने का काम
इस दौरान दीपेन्द्र ने कहा कि वो चुनाव में अपने किए हुये काम लेकर लोगों के बीच में जाएंगे और हरियाणा से बीजेपी को भगाने का काम करेंगे.
राष्ट्रवाद को नहीं बनाना चाहिए राजनीतिक मुद्दा
राष्ट्रवाद के मुद्दे पर बोलते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हर भारतीय के दिल में जय हिंद का नारा धड़कता है. राष्ट्रवाद को राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. फौज किसी राजनीतिक दल की नहीं है पूरे देश की है.